मनुस्मृति अथवा "लॉज़ ऑफ़ मनु" उन प्रथम ग्रंथों में से था जिन्हें आधार बना कर अंग्रेजों ने भारत में हिंदुओं के लिए नियम बनाये थे और एक समय ऐसा भी आया जब यही सबसे विवादित ग्रन्थ भी बन गया. मनुस्मृति उन ग्रंथों में से है जिन्हें आधुनिक युग में विरोध प्रदर्शन के लिए समय समय पर जलाया जाता रहा है.
अच्छे और बुरे की परिभाषा तो परिस्थिति और व्यक्ति विशेष के अनुसार बदलती रहती है. कल जो बुरा था वह आज अच्छा हो सकता है और आज जो अच्छा है वह कल बुरा भी हो सकता है. मनुस्मृति पढ़ते हुए मुझे स्त्रियों संबंधी कुछ वचन बड़े अच्छे लगे. हो सकता है यह किसी व्यक्ति अथवा समूह विशेष को अच्छे न भी लगें परंतु वह उनके विचार हैं. उदाहरण के लिए - जिन लोगों को जाने के लिए रास्ता देना चाहिए उनमें रोगी, वृद्ध, स्नातक, पालकी में सवार, राजा, दूल्हा (वर) के साथ साथ स्त्री का भी नाम लिया गया है. इस से अनुमान लगाया जा सकता है कि एक समय पर हिन्दू धर्म में स्त्रियों का कितना सम्मान था. समय के साथ बहुत कुछ बदलता है और सभी लोग धर्मपरायण नहीं भी होते परंतु ऐसी नीति तो थी ही.
There are some yogas in astrology that are more feared and considered more dangerous or inauspicious than others. I have listed 5 of them in the slides below and defined them and their inauspicious effects in the later part of this article. For example what is Kalsarpa dosha, sade sati, mangal dosha etc.
Note: The above positions are only for example. The yoga can be different than seen above. For example in Manglik Dosha example slide, Mars is shown in seventh, however, it is equally true for first, second, fourth, seventh, eighth and twelfth house.
![]() कालसर्प योग क्या है? कालसर्प योग तब बनता है जब सारे ग्रह राहु और केतु के मध्य आ जाते हैं. कहा जाता है कि ऐसे जातक को जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है. उसके बनते काम बिगड़ जाते हैं और कोई काम आसानी से नहीं होता. कालसर्प योग के प्रकार कालसर्प योग बारह प्रकार के बताये जाते हैं और यह राहु केतु की स्थिति के अतिरिक्त और कुछ नहीं. उदहारण के लिए राहु लग्न में और केतु सातवें में हो तो अनंत नामक कालसर्प योग का निर्माण होता है. इस स्थिति में राहु और केतु के जो इन स्थानों में बैठने के परिणाम होंगे वही बताया जाता है. उदहारण के लिए: ![]() What is Kalsarpa Yoga (Dosh)? Kaal Sarpa Yoga (also called Kaal Sarp Dosh) is a combination in a birth chart (horoscope) of an individual when all the planets are between Rahu and Ketu. See for example the birth chart with Leo Ascendant. All the planets are trapped between Rahu and Ketu as per the definition of this yoga. Some astrologers believe in Anshik (partial) Kaal Sarpa Dosh. They say if one planet is out then the effects will be half of the complete Kaal Sarpa Yoga. ![]() पंचक क्या है? जब चन्द्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपदा, उत्तरा भाद्रपदा और रेवती नक्षत्रों से अर्थात कुम्भ और मीन राशि से गोचर कर रहा हो उस स्थिति को पंचक कहते हैं. पंचक शब्द का साधारण अर्थ पांच का समूह बताया गया है. पंचक के सम्बन्ध में तरह तरह की बातें की जाती हैं. उदहारण के लिए, जो काम पंचक में हुआ वो पांच बार होगा, जैसे कन्या हुई, तो अगली पांच संतानें कन्या होंगी. इस प्रकार की बातें लोग आँख मूँद कर मान भी लेते हैं और थोड़ा बढ़ा चढ़ा कर प्रचारित भी करते हैं. एक और बात यह है कि धनिष्ठा पूरा का पूरा कुम्भ में हो ऐसा भी नहीं है. उसका कुछ भाग तो मकर में ही पूरा हो जाता है. |
Archives
November 2018
Categories
All
Author - Archit
लाभस्तेषां जयस्तेषां कुतस्तेषां पराजयः येषामिन्दीवरश्यामो हृदयस्थो जनार्दनः I ज्योतिष सदा से ही मेरा प्रिय विषय रहा है. अपने अभी तक के जीवन में मुझे इस क्षेत्र से जुड़े बहुत से लोगों के विचार जानने का अवसर मिला. सौभाग्यवश ऐसे भी कई लोगों से मिला जिन्हें इस क्षेत्र में विश्वास ही नहीं था. फ्यूचरपॉइंट संस्था (दिल्ली) से भी बहुत कुछ सीखा और अपने पिताजी से तो अभी भी यदा कदा सीखते ही रहता हूँ. ज्योतिष अच्छा तो बहुत है परंतु इसमें भ्रांतियां भी उतनी ही फैली हुई हैं जिस कारण कभी कभी बड़ा दुःख होता है. नौकरी के चलते ज्योतिष में समय देना थोड़ा कठिन हो जाता है अतः ईश्वर की प्रेरणा से अपने विचारों को प्रकट करने के लिए और इनसे किसी का कुछ भी भला हो सके इसी हेतु लेख लिखा करता हूँ. |