जब हम जन्मपत्रिका देखते हैं तो उसमें स्त्री ग्रह, पुरुष ग्रह, स्त्री राशि, पुरुष राशि आदि के अनुसार जातक के स्वभाव, शुभाशुभ आदि का विचार करते हैं. महापुरुष कह गए हैं और विद्वान लोग भी कहते हैं कि स्त्री और पुरुष में कोई भेद नहीं परन्तु भेद तो है. ईश्वर ने ही भेद रखा है. यदि हम आँखें बंद कर लें तो भेद मिट तो नहीं जायेगा.
|
Author - Architलाभस्तेषां जयस्तेषां कुतस्तेषां पराजयः I येषामिन्दीवरश्यामो हृदयस्थो जनार्दनः II Archives
November 2020
Categories
All
|