आज फादर्स डे (Father's Day) है. पिता के प्रति भारत के लोगों के मन में कितनी श्रद्धा और गौरव है इसका इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि बहुत से लोग तो केवल इसी बात पर किसी से भी भिड़ जाने में संकोच नहीं करते कि किसी ने, "तेरे बाप का है क्या", ऐसा कह दिया. भारतवर्ष में बहुत सी लड़ाइयाँ (सड़क पर होने वाली) केवल "बाप" शब्द के प्रयोग से शुरू होती है.
यह जो तुम मेरे सुन्दर शरीर पर नैन गड़ाए जाते हो
कभी इस शरीर से थोड़ा आगे देखने का प्रयास किया है कभी सोचा है कि जो दुःख परेशानी तुम नित्य पाते हो उसका उपभोग इस सुंदरी ने तुमसे अधिक ही किया है In Tamil, "Do you know" means "Teriyuma" - தெரியுமா, Generally sounds like "Teri Amma". Now, because Tamil is spoken fast by many people - many times it sounds like "Teri Maa". "Teri Maa" in Hindi stands for "Your Mother" and this is why some Tamil people who know Hindi become extra cautious unnecessarily.
श्रवण एक बार फिर राजगोपाल के सामने था. इस बार एक विचित्र सी उलझन ले कर.
श्रवण कह रहा था, "भाई राजगोपाल! पिछले कुछ दिनों से बड़ी ही विचित्र स्थिति खड़ी हो गयी है. मुझे अपने में दुनिया भर के दोष दिखाई देने लगे हैं. कभी पुरानी बातों का स्मरण हो आता है और पछतावा होता है कि मैं पहले कैसा मूर्ख था. कई बार किसी पर जो मैंने कभी क्रोध किया था वो सोच कर दुःख होने लगता है. क्या करूँ कुछ समझ नहीं आता. मेरे मन को अब तुम्हारे उत्तम वचनों से ही कुछ शांति मिल सकती है." तो बिनु जगदम्ब गंग कलिजुग का करित?
घोर भव अपारसिन्धु तुलसी किमि तरित॥ तुलसीदासजी कह गए हैं कि पहले ही कलियुग में इतना उत्पात मचा हुआ है और ऐसे में यदि गंगाजी न होती तो कलियुग ने न जाने और क्या किया होता. बिना गंगाजी की कृपा के तुलसीदास इस घोर भवसिंधु से कैसे पार होता. अगर कभी आप हरिद्वार गए हों तो हर की पौड़ी स्थित मंदिर में आपने ब्राह्मणों को पण्डित जगन्नाथ कृत गंगा लहरी के श्लोक गाते सुना ही होगा. गंगा माता को समर्पित रचनाओं में गंगा लहरी का विशिष्ट स्थान है और हो भी क्यों न. कहते हैं पण्डित जगन्नाथ की विद्वत्ता का मुग़ल दरबार में इतना दबदबा था कि उनको शाहजहाँ ने पण्डितराज की उपाधि से सम्मानित किया था.
|
Author - Architलाभस्तेषां जयस्तेषां कुतस्तेषां पराजयः I येषामिन्दीवरश्यामो हृदयस्थो जनार्दनः II Archives
November 2020
Categories
All
|