बहुत बड़ा परिवार नहीं है मेरा
एक मैं हूँ, पति है और एक बच्चा यूँ तो यही संसार है मेरा सास ससुर कभी कभी आते हैं पर कुछ दिन ठहर कर लौट जाते हैं पढ़ी लिखी हूँ तो बार बार सुनने को मिलता है तू कहीं नौकरी क्यों नहीं करती? कोई मुझे बताये मैं क्यों नौकरी करूँ यहाँ अपने घर की मैं रानी हूँ क्यों किसी की नौकरानी बनूँ मेरे दादाजी जब तक जीवित रहे उन्होंने अपने गुरु का चित्र (फोटो) अपने कमरे में लगाए रखा. मेरा उनका साथ अधिक नहीं था. जब मैं ७ वर्ष का हुआ तो वे चले गए परन्तु मुझे याद है वे मुझे उनकी फोटो दिखाकर बताते थे कि यह मेरे गुरु थे. उनके गुरु ने उन्हें कोई सरलता से संगीत नहीं सिखाया था. सिखाने के लिए खूब डाँट डपट किया करते थे. कुछ भी बोल देते थे परन्तु पुराने लोगों में धैर्य बहुत होता था.
"तो मोघे का अर्थ क्या होता है?" यह प्रश्न कल मुझे किसी ने बड़े ही अपमानजनक ढंग से पूछा जब मैंने कहा कि किसी के भी उपनाम (surname) का कोई कारण या अर्थ होता है. उस व्यक्ति का कहना था कि ऐसा नहीं होता. उपनाम तो उपनाम होता है. उसे तो मैंने जो उत्तर दिया सो दिया परन्तु सोचता हूँ और लोगों तक भी यह पहुँचना चाहिए कि मोघे शब्द का क्या अर्थ होता है.
|
Author - Architलाभस्तेषां जयस्तेषां कुतस्तेषां पराजयः I येषामिन्दीवरश्यामो हृदयस्थो जनार्दनः II Archives
November 2020
Categories
All
|